IRCTC ने ट्रैन और फ्लाइट के बाद बस बुकिंग सेवा देने की शुरुआत की है पुरे 22 राज्यों में. साथ में बहुत सारी सुबिधा भी.
IRCTC ने ट्रैन और फ्लाइट के बाद बस बुकिंग सेवा देने की शुरुआत की है पुरे 22 राज्यों में. साथ में बहुत सारी सुबिधा भी.
अगर IRCTC की बात की जाये तो हम इसे सबसे ज़्यादा ट्रैन टिकट्स बूक करने के लिए इस्तेमाल किये है. और रेलवे से ही सबसे ज़्यादा ये एप या साइट मशहूर है.
और साथ में इस साइट के जरिये फ्लाइट टिकट्स भी बुक कर सकते है या तो फिर किये होंगे. लेकिन ये परिसेवा एहि पर नहीं रुका, बल्कि ये साइट अब बस का भी परिसेवा उपलब्ध कर चुके हैं.
खबर के अनुसार लगभग ५० हज़ार सरकारी और प्राइवेट बस के साथ इस सुबिधा का प्रारम्भ किया गया है.
ये ५० हज़ार बस में आप IRCTC साइट के जरिये इन बसूं का स्टेटस चेक कर सकते है. सीट की जानकारी भी ले सकते है. और बिलकुल रेलवे की तरह सीट का भी चयन कर सकेंगे.
इस साइट या एप के जरिये आप बस की मौजूदः स्थान का भी पता लगा पाएंगे. किस किस जगह से ये बस उपलब्ध होंगे आप ये भी इसी एप में चेक कर पाएंगे.
कोनसी बस किस जगह से कितने बजे छूटेगी, नेक्स्ट स्टॉप कहा होगी, किस जगह पे कितने मिनट्स रुकेगी, साडी जानकारी आपको बिलकुल बारीकी से मिलेगी.
ट्रैवेलर्स को जर्सी भी दिक्कत नहीं होगी इस एप के जरिए या साइट के जरिए बस में अपनी सीट बुक करने में. अगर आप ऑनलाइन बस बुक करना चाहे तो इस साइट में जेक अपना सीट बुक करवा पाएंगे.
https://www.bus.irctc.co.in/home. आपको इस साइट में जाके अपनी सीट बुक करने होंगे. फ़िलहाल आप एप के जरिए बुक नहीं कर पाएंगे कुंके ये सुबिधा अभी तक एप में नहीं डाला गया है. उम्मीद है की मार्च महिना के शुरू से उपलब्ध हो जायेंगे.
जिस तरह ट्रैन टिकट्स बुक करते वक़्त कुछ परसेंट की छूट मिलती है उसी तरह बस टिकट बुक करते वक़्त भी आपको डिस्काउंट मिलेगा अगर कोई बैंक छूट दे रही है और आप उससे पेमेंट कर रहे हैं तो.
और ये बस टिकट बुकिंग परिसेवा 29 जनुअरी से चालू करदी गयी है. और बहुत जल्द आप एप के जरिये बभी टिकट बुक कर पाएंगे. बस एक ही एप के जरिये ट्रेवल करने की प्रमुख परिसेवा उपलब्ध हो गयी है जो बहुत काम की चीस है.
फ़िलहाल ये बस सुबिधा २२ राज्यों में उपलब्ध किया है और उनका कहना है की ये बस सुबिधा गाउँ गाउँ तक पहुज जायेगा बहुत जल्द.
यह से आप अपनी पसंद की बस को चुन पाएंगे, साथ ही साथ आप बस का रेटिंग भी देख पाएंगे, लोगों का कमेंट भी देख पाएंगे, जिससे आप अंदाज़ा लगा पाएंगे की किस बस से ट्रेवल में जय डा सुबिधा हो रहा है, या आराम दायक सफर कर पा रहे है.
फ़िलहाल के लिए एहि तक.
आपको कैसा लगा ये जानकारी…?
क्या ये हमारे लिए सुबिधा जनक हुआ…..?
आपका क्या मानना है….?
जरूर कमेंट बॉक्स में लिखे.
धन्यवाद!!!
भारती एयरटेल के 5G इंटरनेट की लाइव टेस्टिंग हुई सफल। ऐसी स्पीड मिलेगी जो आपने सोचा नहीं होगा।